जय बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन के मैच में हेमंत धोटे को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

RAKESH SONI

जय बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन के मैच में हेमंत धोटे को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

सारनी। जय बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन की शुरुआत ड्रीम 11 सारणी वर्सेस पुलिस 11 सारणी के बीच दोस्ताना मैच के साथ हुआ । जिसमें ड्रीम 11 विजय हुई । आज का दूसरा मैच इलेवन स्टार पाटाखेड़ा और वर्सेस जयवंत इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें जयवंत इलेवन विजय हुई । तीसरा मैच एससीसी सारणी वर्सेस एसआईएसएफ 2 के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआईएसएफ 2 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 45 रन बनाए जवाब में उतरी एससीसी सारणी की टीम ने 4 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया । एससीसी के हेमंत धोटे को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया, दिन के आखिरी मुकाबले एससीसी वर्सेस जयवंती इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जयवंत इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 61 रन बनाए जवाब में उतरी एससीसी सारणी ने 6 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया एससीसी के बल्लेबाज लतेश साबले को आए हुए , अतिथि मनीष सलूजा बत्रा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया इस अवसर पर अन्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विलास चौधरी अब्दुल रहमान भूषण कांति एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे इस अवसर पर समिति के सदस्य सनोज देशमुख , शफात खान ,हेमंत धोटे, आकिब, योगेश बिहारी ,प्रवीण इंगले ,सेलू भूमरकर ,हितेन सिंदूर लखबीर, हर्ष ,हसीन हैदर ,जुनेद, बाबा वर्मा ,बाबा अख्तर ,अजहर ,साजिद मनोज नागले ,प्रफुल्ल उघड़े, हरीश चौकी कर ,बबलू वासनिक, गगन विक्की मालवीय , किशोर रावत, गुलशन ,यमल शर्मा ,आनंद एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!