वार्ड 19 में बने क्षेत्रीय नपा कार्यालय एवं विद्युत विस्तार हेतु गढ़े पोलो की करी जांच की मांग
सारनी। वार्ड क्रमांक 19 में बने क्षेत्रीय नगर पालिका कार्यालय की गुणवत्ता एवं वार्ड में विद्युत विस्तार के पोलो की जांच हेतु मांग को लेकर वार्ड पार्षद जफर अंसारी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षद जफर अंसारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 19 में मौजूद क्षेत्रीय नगर पालिका को ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया निर्माण कार्य किया गया। जिसकी जांच कर की जाना आवश्यक हैं। इसके अलावा वार्ड में विद्युत विस्तार हेतु नये इलेक्ट्रीक, पोल लगाये गये है, उसके गाढ़ने के का जो कार्य किया गया है, उसमे गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया है, जिस कारण कारण भविष्य में उन पोल की गिरने की संभावना बनी रहेगी। जिस हेतु वार्ड पार्षद ने उनपोलों को निकाल कर पुनः संपूर्ण गुणवत्ता के साथ गढ़वाने की मांग करी।