पुराने कांजी हाउस और पानी की टंकी में नए स्टोर कक्षों का होगा निर्माण, नपाध्यक्ष ने दिए कबाड़ा हटाने के निर्देश

RAKESH SONI

पुराने कांजी हाउस और पानी की टंकी में नए स्टोर कक्षों का होगा निर्माण, नपाध्यक्ष ने दिए कबाड़ा हटाने के निर्देश

शाखावार स्टोर कक्ष बनाने के निर्देश, रिकार्ड रूम में बनाए जाएंगे, स्टॉक में रखे कीटनाशकों को वार्डों की नालियों में डालने के निर्देश।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के पुराने कांजी हाउस और पानी टंकी में नए स्टोर कक्षों का निर्माण होगा। सोमवार 28 नवंबर 2022 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने अधिकारियों की टीम के साथ पुराने काजी हाउस, गोशाला और पानी की टंकी का सर्वे किया। उन्होंने सभी स्थानों पर पड़े कबाड़ को हटाने के निर्देश दिए। नए स्टोर रूम और रिकार्ड रूमों की ड्राइंग, डिजाइन तैयार करने के निर्देश अध्यक्ष ने दिए।

नगर पालिका कार्यालय को व्यवस्थित करने के उद्देश्य को लेकर नपाध्यक्ष किशोर बरदे ने सभी स्टोरों का निरीक्षण किया। सोमवार को सुबह 11.30 बजे वे पुराने कांजी हाउस पहुंचे। यहां स्वच्छता और विद्युत शाखा समेत अन्य शाखाओं के स्टोर को अव्यवस्थित देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने पुराने काजी हाउस को डिस्मेंटल कर यहां दो मंजिला स्टोर की ड्राइंग, डिजाइन बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद गोशाला स्थित स्टोर का निरीक्षण किया। कांजी हाउस व गोशाला के स्टोरों में कीटनाशक की बोरियां देख उन्होंने कहा कि उक्त कीटनाशकों को वार्डों में पहुंचाया जाना चाहिए। इसके बाद वे पानी टंकी पहुंचे। यहां खुले में पड़े पुराने वाहनों आदि के कबाड़ को देख इसे नीलाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पूरे कबाड़ को नीलाम कर दिया जाएं तो नपा को राजस्व प्राप्त होगा। पानी टंकी परिसर में भी शाखावार स्टोर व रिकार्ड रूम बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपयंत्री रविंद्र वराठे, केएल सोनारे. विनायक बागडे, दिलीप भालेराव, राजेश वागद्रे मौजूद थे। अध्यक्ष ने कहा कि स्टोरों और रिकार्ड रूमों को व्यवस्थित किया जाना अत्यधिक आवश्यक है। कार्यालयीन दस्तावेजों का बेहतर रखरखाव जरूरी है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!