श्रमजीवी पत्रकार संघ में पत्रकार सामुदायिक भवन बनाने और राष्ट्रीय पर्वों पर विज्ञापन जारी करने हेतु सौंपा ज्ञापन

सारनी। श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में पत्रकारों ने सारणी में पत्रकार सामुदायिक भवन बनाने तथा राष्ट्रीय पर्व पर विज्ञापन जारी करने हेतु नपा सीएमओ तथा नपा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष विलास चौधरी,जिला सचिव कालिदास चौरासे एवं ब्लॉक अध्यक्ष छविनाथ भारद्वाज ने बताया कि आज से छह वर्ष पूर्व तत्कालीन सीएमओ पवन कुमार राय जी एवं सीएमओ सीके मेश्राम द्वारा नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित कर पत्रकार सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया था। जिसको लेकर नगरपालिका सारणी ने भी काफी हद तक उसे अमल किया। और पत्रकार समुदायिक भवन निर्माण में कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने का भी कार्य किया गया। लेकिन आज 20 नवम्बर 2022 पत्रकार समुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पाया। जिसको लेकर एक बार पुनः पूर्व में बनाई पत्रकार समुदायिक भवन के लिए फाइल पुनः स्वीकृत कराकर और पूर्व में चयनित की गई जगह यूनियन बैंक सारणी के बगल में मौजूद स्थान पर बनवाने का अहम कार्य प्राथमिकता से करवाया जाये। ताकि पत्रकारों को एक निश्चित स्थान पर एक साथ बैठने का स्थान हासिल हो सके। जबकि कुछ वर्षों से नगर पालिका सारनी द्वारा राष्ट्रीय पर्वों पर विज्ञापन नहीं जारी किए जा रहे हैं। जबकि प्रादेशिक स्तर एवं जिला स्तर पर दैनिक,साप्ताहिक,पाक्षिक अखबार जो भोपाल और बैतूल से प्रकाशित की जाते हैं। और उन अखबारों के स्थानीय संवाददाता भी यहां नियुक्त हैं। उसके बावजूद अखबारों को राष्ट्रीय पर्वों पर विज्ञापन जारी नहीं किया जाता है। जबकि सारनी नगरीय निकाय क्षेत्र में नियुक्त दैनिक,सप्ताहिक पाक्षिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज चैनल के पत्रकारों को राष्ट्रीय पर्वों पर विज्ञापन दिया जाना चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार संघ आपसे मांग करता है कि एक बार पुनः फिर राष्ट्रीय पर्वों पर दैनिक साप्ताहिक,पाक्षिक,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नियुक्त संवाददाताओं को विज्ञापन जारी किया जाए। एवं पूर्व में निर्धारित की गई पर पत्रकार सामुदायिक भवन बनवाया जाए। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर थापा, जिला उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी,वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा कुमार गुप्ता,पंडित अरुण शर्मा,अयूब म़सारी,संतोष कैथवास,संदीप झपाटे,शैलेश चौधरी, मुकेश डेहरिया,ब्रजकिशोर भारद्वाज, अशोक बारंगे, राकेश सोनी,हेमंत रघुवंशी,प्रवीण सोनी, अंकित यादव,दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।