इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, गोवा में शहर के युवा लेखक मिथिलेश गुप्ता
सारनी। बैतूल के रहने वाले युवा लेखक मिथिलेश गुप्ता बतौर अतिथि लेखक इन दिनों 53वें अंतराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव के फ़िल्म बाज़ार में शामिल हैं। उनकी नई हॉरर किताब “असायलम: सब मरेंगे” इन दिनों जितनी चर्चा में है उससे ज्यादा चर्चा अब इस बात की है कि फ़िल्म बाज़ार तक पहुंची उनकी नई किताब बुक्स से बॉक्स ऑफिस तक कब आएगी! 4 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश के लेखक, एक्टर, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पहुँच रहे हैं जहाँ चर्चाओं में हिंदी किताबें भी शामिल है!
युवाओं में चर्चित उपन्यास – जस्ट लाइक दैट और ऑक्सीजन ऑफ़ लाइफ लिखने वाले लेखक मिथिलेश गुप्ता फिल्म बाज़ार में प्रख्यात बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी से मिलें, पंकज त्रिपाठी एक अच्छे कलाकार के साथ साथ एक अच्छे हिंदी किताबों के पाठक भी हैं, उन्होंने मिथिलेश से उनकी नयी किताब “असाइलम: सब मरेंगे” पर चर्चा की! साथ ही पढने के लिए वे किताब भी साथ ले गए! उन्होंने मिथिलेश को हिंदी लेखन के लिए बधाई दी! और कहा – छोटे शहर के बच्चों को ऊँचाइयों पर देखकर उन्हें हमेशा अच्छा लगता है! मिथिलेश की नई किताब “असाइलम; सब मरेंगे” एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर किताब है, जिसे उन्होंने लेखक अफज़ल अहमद के साथ मिलकर लिखा है! किताब 22 नवम्बर को फिल्म बाज़ार गोवा में रिलीज़ की गई और किताब आज से अमेजन और फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. फिल्म बाज़ार के इवेंट ‘बुक्स टू बॉक्स ऑफिस” इवेंट में कुछ फिल्म प्रोडक्शन हाउसेज़ ने इस किताब पर चर्चा की और इस पर जल्द ही वेब सीरीज और फिल्म की न्यूज़ की संभावनाओं को खोल चुकी है! लेखक की पिछली किताब पहले ही कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास पहुँच चुकी है! छोटे शहर से उठकर सपनों के शहर में मिथिलेश की यात्रा के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई!
आपको बता दें इंदौर से फार्मेसी में ग्रेजुएट मिथिलेश पिछले कुछ सालों से लेखन में फुल टाइम कार्यरत हैं।