अभियान के तहत विशेष कार्यवाही आबकारी अधिनियम की
बैतुल। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बैतूल महोदय द्वारा जिले मे चलाये जा रहे नशे के विरूध्द विशेष अभियान में श्रीमान अतिपुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में अनु. वि. अधि. बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती अपाला सिंह के निर्देशन में दिनांक 26.11.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दनोरा राजा ढाबा के पास एक व्यक्ति शराब का भंडारण कर विक्रय कर रहा है की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ व राहगीर को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने की नीयत से शराब रखे मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रामू पिता साहब धुर्वे 25 साल निवास झारकुण्ड थाना शाहपुर का होना बताया तथा शराब बिक्री करने व रखने के संबंध में पूछताछ किया गया तो रामू ने बताया की राजा ढाबा संचालक नरेश लोनारे शराब खरीदकर ढाबा में बेचने के लिये लाता है तथा शराब बेचकर जो भी पैसा रूपया मिलता है उसको बराबर बराबर बांट लेना बताया। आरोपी राम धुर्वे के कब्जे से अंग्रेजी एवं देशी शराब कूल 62 लीटर कीमती करीबन 30447 रूपये की जप्त की गई तथा उक्त आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियनम का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे उनि आदित्य करदाते, प्रआर 555 संतोष, प्रआर. 02 चन्द्रकिशोर, आर 316 शुभांसु चौबे, सैनिक जयदीप कि सराहनीय भूमिका रही है।