शिवाजी प्रिमियर जूनियर फुटबॉल लीग जय हिंद और डीसीसी जीते l
डॉ .कीर्ति,डॉ दीप साहू और मंजीत सहानी ने खिलाडीयों को मिष्ठान बांटें
बैतूल। शिवाजी प्रीमियर जूनियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का न्यू बैतूल खेल मैदान पर प्रति रविवार आयोजित हो रहा है इस रविवार भी दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला जय हिंद क्लब हमलापुर और आदिवासी क्लब टेमनी के बीच खेला गया इसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में जय हिंद के खिलाडी आदर्श सोनी के गोल से जय हिंद को 1-0 से विजय बना दूसरा मैच डीसीसी क्लब पुलिस लाईन और शिवाजी क्लब के बीच खेला गया ,
जिसमें डीसीसी क्लब पूरे समय शिवाजी पर हावी रहा और यशवर्धन और पीयूष कोलेकर के एक एक गोल से डीसीसी ने आसान जीत दर्ज की है । शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया की जिले की जुनियर अंडर 18 उम्र के खिलाडी भाग ले रहे है हर रविवार खिलाडीयों को खेल मेदान पर लाने का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ मोबाइल और अन्य गतिविधियों से दूर करना है । इस मैच में मुख्य अतिथि डॉ कीर्ति साहू,डॉ दीप साहू ने वैवाहिक वर्षगांठ एवं ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजीत सहानी ने जन्मदिन के अवसर पर सभी टीमों के खिलाडीयों को उनकी ओर से मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाडी रमेश भाटिया,फारूक अहमद,सुरेश यादव उपस्थित रहे।