अवैध मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी करते हुये एक आरोपी गिरफ्तार, कुल 01 कि.700 ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त, आमला पुलिस की कार्यवाही 

RAKESH SONI

अवैध मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी करते हुये एक आरोपी गिरफ्तार, कुल 01 कि.700 ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त, आमला पुलिस की कार्यवाही 

बैतुल/आमला। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही में 25/11/2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति अशोक धोटे के पेट्रोल पंप के पास आवरिया रोड़ पर एक थैले मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर कहीं बेचने जाने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये तत्काल आवरिया रोड़ अशोक धोटे के पेट्रोल पम्प के पास दबिश देकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । जिसका गवाहों के समक्ष नाम व पता पूछने पर अपना नाम बबलू पिता राजू बिंझवे उम्र 30 साल नि. ग्राम आवरिया का होना बताया तथा साथ मे एक प्लास्टिक के सफेद रंग के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । गवाहों के समक्ष आरोपी उक्त बबलू बिंझवे के कब्जे मे मिली अवैध मादक पदार्थ गाँजा के तौल करने पर कुल 01 कि. 700 ग्रा. कीमती करीबन 17000 रू.( सत्रह हजार रूपये) होना पाया गया । पूछताछ पर आरोपी बबलू बिंझवे अवैध मादक पदार्थ गाँजा विक्रय करने के संबंध मे कोई वैध लाईसेंस का नही होना बताया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त कर आरोपी बबलू बिंझवे को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट बैतूल में पेश किया जा रहा है । उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में सन्तोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, सउनि. एम.एल. गुप्ता , सउनि. राममूरत वर्मा, प्रआर. रामराव पन्द्रे, प्रआर. आलोक पटेल, प्रआर. सुखराम धुर्वे, आर. नागेन्द्र सिंह, मआर. कविता उइके , आर. रामकिशन, आर. बबलू धुर्वे की भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!