मुम्बई महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
संवाददाता / दुर्गेश डेहरिया
छिन्दवाड़ा । आमला से स्पेशल ट्रेन से जुन्नारदेव में रेल्वे मुम्बई महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी स्पेशल ट्रेन से जुन्नारदेव स्टेशन पहुंचे रेल अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सबसे पहले वे स्टेशन मास्टर कक्ष पहुंचे इसके बाद क्षेत्रिय विधायक और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की आरपीएफ थाने में सुरक्षा व्यवस्था और का जायजा लिया। जहां खाकी वर्दी धारियों ने आंखों पर काली पट्टी बांध कर अभ्यास किया। रेल्वे स्टेशन पर बड़ी संख्या में अन्य समस्याओं को लेकर राजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर मांग रखी। इस दौरान उपस्थित रेल्वे स्टाफ के अधिकारियों से जानकारी ली। 40 मिनट निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक छिन्दवाड़ा की तरफ बढ़े। इस अवसर पर डीआरएम ऋचा खरे, सुरक्षा बल और रेल्वे के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।