शोभापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी में छात्र छात्राओं को किया गया निशुल्क साइकिल वितरण। शासकीय विद्यालय शोभापुर कॉलोनी मैं शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा है- सुधा चंद्रा                                      

RAKESH SONI

शोभापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी में छात्र छात्राओं को किया गया निशुल्क साइकिल वितरण।

शासकीय विद्यालय शोभापुर कॉलोनी मैं शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा है- सुधा चंद्रा 

 सारणी। संस्था में द्वितीय चरण का निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले कक्षा छठवीं एवं नवमी के छात्रों को शाला प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि माननीय सुधा चंद्रा के मुख्य आतिथ्य एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता वागदरे के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्य मैडम श्रीमती रजनी श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में तथा गणमान्य नागरिक समस्त शिक्षक छात्र छात्राओं के सानिध्य में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह संपन्न किया गया माननीय सुधा चंद्रा जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय गतिविधियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहां की, शोभापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के शिक्षा का स्तर ठीक है, इस स्कूल के विद्यार्थी दूर अंचलों में अपनी स्कूल शिक्षा समाप्त करने के उपरांत कई प्रतिष्ठित पदों पर पदआसीन है इस विद्यालय का अनुशासन और पाटन कार्य सराहनीय है ,आज मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का विद्यालय के छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय निशुल्क साइकिल वितरण के कार्य से दृष्टव्य होता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिवार की व्यवस्थाओं को देखकर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया । शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने पर प्रेरणादायक सुझाव दिए गए । इस अवसर पर ग्लोबल आईटीआई के संचालक बृजेश सोनी, मनोज वागादरे, पाटणकर सर , अल्क मैडम, सोना रे मैडम, मालवीय सर ,दरबारी जी, चक्रवात जी ,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थेl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!