लाडो अभियान पहुंचा जिला नर्मदा पुरम
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश )
बैतुल। बेटी के नाम घर की पहचान अभियान लाडो फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है इसके तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची जिला नर्मदा पुरम आंगनवाड़ी क्र. 20 आदमगढ़ जहां लगभग एक दर्जन परिवारों की बेटियों के नाम की नेमप्लेट पूजन कर भेज की गई इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद बालचंद पटेल, आदमगढ़ के पार्षद अनोखी लाल राजोरिया, एवं महिला बाल विकास की मैडम श्रीमती मंजू राजपूत, आंगनवाड़ी की श्रीमती पूनम तिवारी एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही उपस्थित अतिथियों ने बेटियों का पूजन किया और उनके नाम कि नेमप्लेट वितरण की गईं इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव एवं पार्षद बालचंद पटेल ने इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही और लाडो फाउंडेशन के इस अभियान की प्रशंसा की लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सहयोग की अपील की !!