12 से 18 दिसंबर तक किलेदार गार्डन में होगी कथा माँ ताप्ती शिवपुराण कथा की तैयारियां आरंभ है

RAKESH SONI

12 से 18 दिसंबर तक किलेदार गार्डन में होगी कथा

माँ ताप्ती शिवपुराण कथा की तैयारियां आरंभ है

बैतूल। आगामी दिसंबर माह में जिला मुख्यालय में होने जा रही मां ताप्ती शिवपुराण कथा की तैयारियां युध्दस्तर पर आरंभ हो गई हैं। इसके लिए कथा आयोजकों के अलावा आम लोग भी जुट गए हैं। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी योगी खंडेलवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगामी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक बैतूल के बालाजीपुरम रोड स्थित किलेदार गार्डन में मां ताप्ती शिवपुराण कथा का आयोजन होना है। इसमें प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ से कथा का वाचन और पूजन करेंगे। इसके लिए किलेदार गार्डन के आसपास की 20 एकड़ भूमि कथास्थल के रूप में तैयार की जा रही है। जमीन को समतल कर श्रोताओं के बैठने लायक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कथा के डोम आदि के लिए टेंट आदि भी बाहर से आ चुके हैं और लगना भी आरंभ हो चुके हैं। इस संबंध में मां ताप्ती शिवपुराण कथा समिति के सहसंयोजक व्दय आशू किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने बताया कि कथास्थल करीब 20 एकड़ तक हो चुका है और पार्किंग के लिए 125 एकड़ जमीन आसपास के किसानों और लोगों ने समिति को दे दी है। रोड के लिए भी बडोरा चौक और बालाजीपुरम रोड के अलावा सीधे रामनगर से जोड़ने वाली गुफा मंदिर रोड और कथास्थल से सीधे आठनेर रोड को जोड़ने वाली सड़क भी तैयार हो रही है। यदि पुराना हाईवे दोपहर को बंद भी करना पड़े तो फोरलेन रोड एक वैकल्पिक रोड रहेगा। समिति ने बताया कि जिला प्रशासन ने कथास्थल में त्रुटिवश मात्र 6 एकड़ जमीन का आकलन किया था जिसके चलते भ्रम की स्थिति बनी थी। जबकि कथास्थल करीब 20 एकड़ का है जिसका नक्शा आदि प्रशासन को जमा कर कथा किलेदार गार्डन में ही होने की सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन की टीम ने भी पुन: पुर्नविचार कर निर्णय लेने और कथा के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!