शिवाजी प्रिमियर जूनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता  प्रति रविवार न्यू बैतूल खेल मैदान पर खेले जायेंगे मुकाबले 

RAKESH SONI

शिवाजी प्रिमियर जूनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 

प्रति रविवार न्यू बैतूल खेल मैदान पर खेले जायेंगे मुकाबले 

बैतूल। शिवाजी प्रीमियर जूनियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का न्यू बैतूल खेल मैदान पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग ने शुभारंभ किया जूनियर टीम के पूर्व खिलाड़ी सोबू को श्रद्धांजलि देने के बाद खेल मैदान पर अतिथियों ने खिलाडीयों से परिचय प्राप्त किया पहला मैच आदिवासी क्लब जामठी और डीसीसी बैतूल के बीच खेला गया जिसमें आदिवासी क्लब ने डीसीसी बैतूल पर 2-0 से जीत दर्ज की जिसमें आदिवासी क्लब के खिलाडी नीलेश सरेआम और रामजी ईवने ने एक एक गोल किये

दूसरा मैच शिवाजी क्लब और जय हिंद के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमें फुल टाइम तक कोई गोल नही कर सकी इसलिए आयोजन समिति ने दोनों टीमों को समान अंक दिये 

शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया की जिले की जुनियर अंडर 18 उम्र के खिलाडी भाग ले रहे है ये प्रतियोगिता प्रति रविवार न्यू बैतूल खेल मैदान पर दोपहर 1 बजे से खेली जायेगी जिसका समापन शिवाजी जयंती पर होंगा इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाडी लल्ली वर्मा,नितेश राजपूत,प्रफुल गोठी,सोनू वैध,रजनीश सोनी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!