राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने यादव सोर्य दिवस पर आयोजित की सैनिक श्रद्धांजलि सभा सैनिक सम्मान समारोह, प्रतिष्ठान, प्रतिभा सम्मान, अतिथि सम्मान समारोह।

RAKESH SONI

राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने यादव सोर्य दिवस पर आयोजित की सैनिक श्रद्धांजलि सभा सैनिक सम्मान समारोह, प्रतिष्ठान, प्रतिभा सम्मान, अतिथि सम्मान समारोह।

केसला। 18 नवंबर 1962 रेजांगला युद्ध यादव सोर्य दिवस पर राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना संगठन द्वारा आयोजित यादव समाज के महासम्मेलन रेजांगला युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि सैनिक सम्मान समारोह प्रतिष्ठान अतिथि सम्मान समारोह प्रतिभा सम्मान समारोह पर कार्यक्रम नर्मदा पुरम जिले के केसला सहेली में संपन्न हुआ शुभारंभ पर सेना में यादव रेजिमेंट की मांग को लेकर राष्ट्रीय यदुवंशम् सेनाके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय इं.पवन यादव जी ने माननीय रक्षामंत्री के नाम अपने खुन से रक्तपत्र

लिखकर रेजिमेंट की मांग की 18 नवंबर 1962मे रेजांगला युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर भव्यता प्रदान करने हेतु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सभाजित यादव जी पुर्व रिटायर कमिश्नर श्री महेंद्र प्रताप सिंह यादव जी पुर्व निगम अध्यक्ष मध्य प्रदेश पुर्व केबिनेट मंत्री जिला प्रभारी भोपाल भाजपा श्री योगेन्द्र सिंह मण्डलोई जी मध्य प्रदेश अध्यक्ष यादव महासभा पुर्व जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम सहकारिता,श्री यश भारतीय जी मध्य प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवाजन सभा श्री सुनील यादव जी सक्रिय सामाजसेवी श्री अजित सिंह मण्डलोई जी जिला पंचायत सदस्य नर्मदापुरम् श्री मृगेंद्र सिंह मण्डलोई जी राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना श्री प्रेमशंकर वर्मा जी विधायक सिवनी मालवा आदि सभी अतिथि एवं संगठन एवं समाज के हजारों कार्यकर्ताओ द्वारा मां भारती के यदुकुल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही विश्व की सबसे महानतम भारतीय सेना में अपना योगदान देकर देश की रक्षा करने वाले वीर

सेनिको को संगठन द्वारा सर्वोच्च श्रीकृष्ण यादव सम्मान के साथ ही यदुकुल की आन बान शान पितांबर गमझे से सम्मानित किया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों द्वारा अपने परिवार समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की साथ ही प्रतिष्ठान के साथ ही सफल आयोजन के साथ ही विश्व की सबसे महानतम भारतीय सेना में अन्य जातियों की रेजिमेंट हे सेना मे यादव समाज के साथ हो रहे पक्षपात को लेकर सैना में अहीर/यादव रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर सभा में उपस्थित सभी यादव समाज के स्वजातीय साथियों ने एक स्वर में रेजिमेंट की गठन की मांग की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पवन यादव जी ने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित होकर मुट्ठी की तरह एक होकर रहने की बात कही साथ ही बताया गया कि देश की सबसे महानतम लड़ाई फिर वो चाहे प्रथम विश्व युद्ध से लेकर द्वीतिय 1857 की क्रांति 1947 का स्वतंत्रता संग्राम नसीबपुर का युद्ध जिसमें यादव समाज के 5000 वीर शहीद हुए कारगिल युद्ध,1967का नाथुला युद्ध,संसद भवन हमले से लेकर 18 नवंबर1962 का वो रेजांगला युद्ध जिसमें कुमाऊं रेजिमेंट के 120 यादव सैनिक रेजांगला में चीन के 5000 से अधिक सैनिकों को खदेड़ कर 1300से अधिक सैनिकों को मारकर अपनी मात्रभूमि पर चोकी पर कब्जा नहीं होनै दिया और आज लद्दाख अगर भारत का हिस्सा है तो वह उन‌ 120 यादव सैनिकों की वजह से है जो अंतिम सांस तक अंतिम गोली तक लडै लड़ते लड़ते शहीद हो गए उन वीर सेनिको के सम्मान के लिए सैना में रेजिमेंट का गठन न्याय संगत हक की मांग है श्री यादव जी नै कहा की तो भारत सरकार सेना में सभी बनी सभी जातिगत रेजिमेंट को खत्म करके सिर्फ भारतीय सेना करें या तो सभी जातियों की तरह सैना में अहीर यादव रेजिमेंट का गठन करे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!