जादू टोने की शंका पर से नाबालिग की हत्या के आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में।
बैतुल। घटना दिनांक 17.11.2022 को फरियादी फागू पिता मंशा नर्रे जाति गोंड उम्र 39 साल नि. वारेढाना ‘भीमपुर थाना चिचोली ने रिपोर्ट किया कि लडका दीपक फसल की देखरेख के लिये मेरे खेत में था, रात करीबन 08 बजे मैं अपने लडका दीपक का खाना लेकर अपने घर से खेत जा रहा था कि जैसे की नदी के पार कर खेत के पास पहुंचा तो लडका दीपक की बचाव बचाव चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, आवाज सुनकर तुरंत अपनी झोपडी तरफ दोडा तो टार्च की लाईट में कुंटुंब के चचेरे भाई राम नरें और अम्मूलाल नरें भागते हुये दिखे तथा घायल दिपक ने बताया राम और अम्मुलाल ने जादू टोना करने की बात पर से मुझे चाकू से मार दिया, घायल दीपक को उपचार हेतू सीएचसी भीमपुर लाया गया , जो लाते समय घायल ने रास्ते में दम तोड दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, एसडीओपी महोदय शाहपुर सुश्री पल्लवी गौर, थाना प्रभारी चिचोली सुश्री तरन्नूम खान द्वारा घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआवना उपरांत आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने तथा आरोपीयान की शीघ्र पतासाजी के निर्देश दिये गये। प्रकरण में पाया गया कि आरोपीगण राम नर्रे व अम्मुलाल नर्रे के पिता रिगा नरे का स्वास्थ्य दो दिन से ठीक नहीं था और दिनांक 17.11.2022 के शाम करीबन 06 बजे रिंगा नरें की मृत्यु हो गयी, पिता रिगा कि मृत्यु फागू व उसके परिवार वाले द्वारा जादू टोना करने से हुई है कि शंका पर आवेश में आकर आरोपीगण राम नर्रे व अम्मुलाल नर्रे सूचनाकर्ता के खेत पहुंचे जहां झोपडी में सुचनाकर्ता का पुत्र दीपक मिला जिसे चाकू मारकर हत्या कर दिये। प्रकरण में तलाश पतारशी हिकमत अमली से आरोपी राम पिता रिगा नर्रे नि. निशाना थाना चिचोली का हिरासत में लिया गया है , तथा आरोपी अम्मुलाल नर्रे की तलाश पतारशी जारी है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में एसडीओपी शाहुपर सुश्री पल्लवी गौर के निर्देशन में निरी. तरन्नूम खान थाना प्रभारी चिचोली, उपनिरी. बसंत अहके चौकी प्रभारी भीमपुर, उनि अवधेश तिवारी, सउनि, मुलायम सिंह, प्रआर, 260 आशीष कवडकार, प्रआर. 210 विकास वर्मा प्रआर. (चालक) 298 राजेश बमनेले आर.629 दिलीप की भूमिका रही।