दिवंगत भाई की स्मृति में जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई की वितरित
बैतूल। दुनियां भर में प्रतिदिन करोड़ों लोग अपना जन्मदिवस मनाते है कुछ लोग ऐसे भी है जो जरूरतमंदों की सेवा करके इसे अलग ही तरह से मनाते है। जिले की सामाजिक संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान व उनके परिवार द्वारा सोमवार को अपने दिवंगत छोटे भाई भूपेश मदान व घन्नू भाई के नाम से मशहूर का जन्मदिवस रेलवे स्टेशन व बडोरा क्षेत्र के जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई वितरित करके मनाया।
श्री मदान ने बताया कि किसी भी संस्था व परिवार में सबके हित की भावना से नि:स्वार्थ सेवा करने वालों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे सेवाभावी सदस्यों के कारण ही किसी भी संस्था, समाज व परिवार में एकजुटता कायम रहती है। हमारी संस्था व परिवार द्वारा इस तरह के अवसरों पर जरूरतमंदों की भोजन, वस्त्र, फल, नकद दक्षिणा आदि से सेवा की जाती है। हमारे दिवंगत सेवाभावी भाई ने भी जरूरतमंदों के सेवाकार्यों में तन, मन, धन से सहभागी होकर सेवा की मिसाल कायम की है जिनके जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में शहर के जरूरतमंदों की भोजन, मिठाई आदि वितरित करके सेवा की गई। उन्होने आव्हान किया कि सभी लोग ऐसे किसी भी मौके पर जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर इस दिन को सफल करें। इस मौके पर मेरे साथ धीरज मदान, मोहन मदान, सुजल टुटेजा व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।