रात भर गुंडा बदमाश सघन चेकिंग अभियान पुलिस ने की कांबिंग गस्त
बैतुल। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में चलाए जा रहे गुंडा बदमाश अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों के गुंडा बदमाशों की सतत निगरानी रखने एवं उन्हें दोबारा अपराध ना करने के लिए हिदायत देने के निर्देश जारी किए, देर रात कांबिंग गस्त में 6स्थाई वारंटी 8गिरफ्तारी वारेंटी पर कारवाही की,जिले से 28 निगरानी बदमाश 16गुंडा बदमाश एवं एक फरारी बदमाश को चेक किया गयाविदित हो कि जिले में लगातार दो दिन शनिवार और रविवार की रात्रि कॉम्बिन गस्त आयोजित की जा रही है
Advertisements
Advertisements