प्रोग्रेस प्ले स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बालदिवस कार्यक्रम

आमला। बालदिवस के अवसर पर प्रोग्रेस प्ले स्कूल आमला में बाल मेले का आयोजन किया गया। छोटे छोटे बच्चों के द्वारा, आकर्षक परिधान के साथ अनेकों प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाए गए। न्यायालय आमला , प्रथम व्यवहार न्याधीश आमला सु श्री रीना पिपल्या द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बाल मेले की शुरूवात कर, नन्हे मुन्ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। और छात्र छात्राओं को विधिक , बाल संरक्षण एवम साक्षरता की जानकारी दी और छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। शाला संचालक के. एल चौकीकर ने शाला के छात्र छात्राओं को बालदिवस की शुभकामनाओं के साथ उनका हर्षोल्लास बढ़ाया।
प्राचार्य सपना सोनी ने छात्र छात्राओं को बालदिवस की शुभकामनाये दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक विधि शीतल कवड़े, शिक्षिकाए निकिता डेंगें, पूजा टीकारे, वैष्णवी राठौड़, साक्षी सोनी, मयूरी राठौड़, दीपाली सोनी सहित पालकगण उपस्थित रहे।