नवीन वागद्रे को विश्वराजबाघ वर्ल्ड पीस डोम पुणे में मिला गायन का अवसर 

RAKESH SONI

नवीन वागद्रे को विश्वराजबाघ वर्ल्ड पीस डोम पुणे में मिला गायन का अवसर 

बैतुल। मेरठ सुभारती युनिवर्सिटी नेचुरोपैथी एंड योगा कॉलेज में अध्यनरत नवीन वागद्रे ग्राम गुजरमाल तहसील आठनेर जिला बैतूल के रहने वाले है जो निरंतर स्वास्थ एवं योग के क्षेत्र में यूट्यूब के माध्यम से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का काम कर रहे है।

पढ़ाई के साथ साथ यह गायन में भी अपने कॉलेज व अपने जिले का नाम रोशन कर करे है। हालही में उनका चयन पुणे के विश्वराजबाघ वर्ल्ड पीस डोम में गायन के लिए हुआ है यह कार्यक्रम 5th नेचुरोपैथी डे के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमे कॉलेज के चयनित बच्चे अलग अलग कार्यक्रम जैसे खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे देश के नेचुरोपैथी एवं योग कॉलेज के बच्चे भाग लेगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!