कन्या कौशल शिविर का हुआ आयोजन

RAKESH SONI

कन्या कौशल शिविर का हुआ आयोजन। 

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में रविवार प्रातः 10:00 कन्या कौशल शिविर का आयोजन हुआ जिसमें खंडवा मध्य प्रदेश से आए शिविर आयोजन प्रमुख श्री बृजेश पटेल जी ने आदर्श गायत्री विद्यापीठ सारणी के तथा अन्य उपस्थित बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कौशल विकास एवं जीवन उपयोगी आवश्यक बातें बतलाई उन्होंने कहा कि सभी बेटे बेटियों को फैशन परस्ती और पाश्चात्य जीवन शैली का अनुकरण न करते हुए भारतीय संस्कृति को अपनाकर आदर्श जीवन जीना चाहिए 

आवश्यकता से अधिक सामान होने पर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, समय का सदुपयोग करना चाहिए, प्रातः जल्दी उठना चाहिए तथा औरों को बदलने और सुधारने के स्थान पर स्वयं के सुधार और विकास पर ध्यान देना चाहिए .बेटियों को तो विवाह के बाद दो-दो घरों की जिम्मेदारी रहती है अतः उनकी प्रगति और उन्हें जागरूक बनने के लिए विशेष प्रयास करना आवश्यक है. कार्यक्रम में खंडवा की कुमारी पूर्णिमा पवार, कुमारी हिमानी विश्वकर्मा, कुमारी तन्नू पाटीदार, कुमारी मनीषा मुकाती और कुमारी दीपिका तंवर ने “घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना” प्रेरक गीत गाकर प्रस्तुति दी. शिविर में सभी बालक बालिकाओं को पीत वस्त्र उपहार प्रदान कर सम्मानित करने के पश्चात बच्चों ने भारतीय संस्कृति के समर्थन में नारे लगाकर जागरूकता रैली निकाली। शिविर में गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि नगर के कुछ अन्य विद्यालयों में भी कन्या कौशल शिविर लगाए जाएंगे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!