लाडो का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से सैकड़ों बेटियों का करा चुके गृह प्रवेश -अनिल यादव
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर जाकर बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची जहाँ कृष्णपुरा वार्ड निवासी श्री देवेंद्र राय की पत्नी श्रीमती राजकुमारी राय ने सुंदर कन्या को जिला अस्पताल में जन्म दिया साथ ही शास्त्री वार्ड निवासी श्री शिवकुमार साहू की पत्नी श्रीमती अर्चना साहू ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका लाडो फाउंडेशन टीम में अलग अलग जगह जाकर लाडो का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की सभी तरफ सराहना हो रही है लाडो फाउंडेशन के इन कार्यों से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और जागरूकता बढ़ रही है इस अवसर पर लाडो फाउंडेशन के सदस्य एवं वार्ड वासी मौजूद रहे