भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक संपन्न हुई।
सारणी । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हुई जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल सारणी के प्रभारी राजेश ढोलेकर जी उपस्थिति हुए प्रभारी जी ने कहा कि मोर्चे के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाएं सरकार ने समाज के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है
पात्र हितग्राहियों को कोई समस्या आती है तो मोर्चा के कार्यकर्ता उनकी समस्याओं को दूर कर उन्हें लाभ दिलवाए अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेश बर्डे ने कहा की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना और समाज के अन्य लोगों को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी को करना है मंच संचालन मोर्चे के महामंत्री प्रकाश डेहरिया ने किया एवं आभार मंडल मंत्री विनय मदने जी ने किया इस बैठक में परमेश्वर नागले सुनील सातंकर अजय साकरे मुकेश उपराले राहुल कापसे देवेंद्र पाटिल अशोक मांडवे पप्पूमानकर मनीष खातरकर नोखे लाल गोहे प्रदीप नागवंशी नीरज नागले प्रमोद हूरमाड़े रूप लाल बेलवंशी ज्योति नागले हेमराज नागले छाया अतुलकर सहित