मेहरा समाज द्वारा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

RAKESH SONI

मेहरा समाज द्वारा सम्मान समारोह हुआ आयोजित


सारणी। नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान मेहरा डेहरिया समाज समिति द्वारा मठारदेव मंदिर प्रांगण में किया गया। नवनिर्वाचित सारणी नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदेजी एवं आमला नगर पालिका अध्यक्ष श्री नितिन गाडरे जी एवं पार्षद श्रीमती ज्योति हेमराज नागले, नेता प्रतिपक्ष पिंटीस नागले जी, मनोज कुमार डेहरिया,योगेश बर्डे जी का सम्मान समिति के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम सभी के द्वारा मठारदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया एवं सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित सारनी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस ब्लॉक में समाज का भवन नहीं है मेहरा समाज का भवन बनाने हेतु मैं प्रयास करूंगा एवं नवनिर्वाचित आमला नगर पालिका अध्यक्ष श्री नितिन गाडरे ने कहा कि समाज हित में मुझसे जो कार्य हो पाएगा मैं हमेशा प्रयास करूंगा एवं समाज जन के सुख दुख में खड़ा रहूंगा।
जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने कहा कि बड़ी ही खुशी की बात है कि आमला एवं सारनी दोनों ही नगर पालिका में मेहरा समाज के व्यक्ति आसीन हुए हैं सभी बधाई के पात्र है एवं सभी को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया

ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश डेहरिया, युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष राजा गोहे एवं जिला उपाध्यक्ष हेमराज नागले द्वारा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समाज समिति द्वारा बधाई पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

मंच संचालन श्री जगदीश डेहरिया एवं प्रकाश डेहरिया द्वारा किया गया,पूर्व जिला अध्यक्ष जीसी पूर्वे द्वारा आभार व्यक्त किया गया

कार्यक्रम में अनिल मेहरा जी, जीसी पूर्वे,ए.एल.उपराले,शिव करछले,अर्जुन गांठे,सीएम बेले,प्रकाश डेहरिया,राजकुमार नागले,मुकेश सूर्यवंशी, प्रतीक डेहरिया,राजा गोहे,मुकेश ऊपराले,कालिदास चौरासे,अन्नू गोहे, महेंद्र आमोदकर अजय साकरे, बसंत सामरे, कन्हैया डेहरिया,अनिल जगदेव,संगीता डेहरिया ,कम्मो पिपरदे, अनीता डेहरिया ,शोभा जगदेव, वंदना पाटले, किरण नागले सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!