नागद्वार सेवा समिति द्वारा निकाली जा रही दिंडी यात्रा, श्रद्धालु कर रहे स्वागत
सारनी। नागद्वार सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष कार्तिक मास के अवसर पर दिंडी यात्रा का आयोजन किया जाता है। पिछले लगातार 15 दिनों से समिति द्वारा सुबह 5 से 7 बजे तक यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा नगर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचती है एवं वहां आरती के बाद कॉलोनियों के भीतर से होते हुए गुजरती है। श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा में यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों एवं पवित्र ध्वज का स्वागत किया जाता है।
समिति से जुड़े सुखदेव बोहरपी एवं पंढरी धोटे ने बताया कि दिंडी यात्रा का समापन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होगा। इस अवसर पर सुखदेव बोरहपी के निवास पर आगमी 10 नवंबर को 24 घंटे कीर्तन पाठ एवं खाटूश्याम बाबा के भजन कीर्तन का आयोजन होगा। 11 नवंबर को सुबह 10 बजे पूजन हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि दिंडी यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। रविवार को यात्रा शहर की एसबीआई कॉलोनी क्षेत्र में भ्रमण पर निकली। इस अवसर पर लक्ष्मण पंडाग्रे, रमेश मानकर, गोविंदराव राने, अनिल मकोड़े, नरेंद्र सोनी, सोनल गुप्ता, बाबूराव घोटे, मारोती खांडवे, दीपक यादव, भीमाजी सोनारे, भगवान ठाकरे, महिला मंडल की सभी सदस्य उपस्थित थे। नागद्वार सेवा समिति के सदस्यों ने समापन अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं से उपस्थित होने का आग्रह किया है।