शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण कि गई। 

RAKESH SONI

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण कि गई। 

सारणी। मध्यप्रदेश सरकार द्धारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्धारा छात्र छात्राओं हेतु निःशुल्क गणवेश वितरण,पाठ्यपुस्तक वितरण छात्रवृत्ति वितरण मेघावी विद्यार्थी कल्याण योजना,लैपटॉप वितरण योजना ग्रामीण छात्र छात्राओं हेतु निःशुल्क सायकल वितरण समेत प्रत्येक वर्ग हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, और हमारा प्रयास समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वांछित लाभार्थी को प्राप्त हो इस दिशा में सदैव रहता है

,उक्ताशाय के विचार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी में निःशुल्क सायकल वितरण समारोह में शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने व्यक्त करते हुए प्राचार्य के माध्यम से सभापति भीम बहादुर थापा के शाला भवन की मरम्मत और रंग रोगन के अनुरोध पर नपाध्यक्ष ने मंच से ही सीएमओ नितिन बिजवे को उक्त कार्य अविलंब कराए जाने के निर्देश पर सीएमओ ने भी मंच पर आकर उक्त कार्य नपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित अनुसार कराए जाने की बात शाला परिवार से कही, जिसका शाला परिवार और छात्र छात्राओं ने करतल ध्वनि से स्वागत आकर आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को निःशुल्क सायकल वितरण करते ही सायकल पाकर ग्रामीण छात्र अभिभूत हो उठे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!