मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जन अभियान परिषद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

RAKESH SONI

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जन अभियान परिषद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

घोड़ाडोंगरी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा नवांकुर संस्थाओं एवं प्रस्फुटन समितियों के साथ मिलकर 1 नवंबर को प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों पर 2 नवंबर को 67 वर्ष होने दीपों के शहीद स्मारक पर 67 दीपों का प्रज्ज्वलन 3 नवंबर को यश कंप्यूटर सेंटर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

प्रभात फेरी कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मालवीय जी जनपद पंचायत के सीईओ इंदौरकर सर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार डेहरिया सर नायब तहसीलदार पन्द्राम मैडम घोड़ाडोंगरी सेक्टर की नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि समाजसेवी देवी प्रसाद जयसवाल जी ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत तथा विभिन्न ग्रामों से आए हुए प्रस्फुटन समितियों के सदस्य बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओं ने सक्रियता से इन कार्यक्रम में भाग लिया परामर्शदाता यशोमती भोरवंशी, अनिल शर्मा, संगीता उघड़े निधि राजपूत मैडम का भी सहयोग प्राप्त हुआ सभी कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत ने सबका आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!