अतिथि शिक्षक जिस पद पर कार्यरत् है उसे रिक्त ना माना जाए
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष केसी पंवार ने बताया कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे हैं। जिन्होंने लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश महासचिव प्रितिमा जोशी और जिला अध्यक्ष प्रमोद जागरे ने बताया कि हमने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार आवेदन व निवेदन के माध्यम से प्रदेश सरकार पद स्थायित्व मांगा है। परन्तु आज तक सरकार द्वारा हमारे भविष्य को लेकर ऐसी कोई नीति बनाकर ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी और जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारती सोनी ने कहा कि हमारी मांग है कि अतिथि शिक्षकों की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आयोजित करने हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही करने के आदेश उच्च अधिकारियों को दिए जाए। जिससे हमारा भविष्य सुरिक्षत हो सके। इस अवसर पर राजू आठनेरे, सुनिता कुंभारे, सुनिता कापसे, महेन्द्र पंवार, विजय उपराले सहित संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
यह है प्रमुख मांगे
कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर आयोजित की जाए। कार्य अनुभव के आधार पर प्रति वर्ष अनुसार 03 अंक देकर अधिकतम 10 वर्षों में 30 अंक बोनस के प्रदान किए जाये। विभागीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत रखा जाए। अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दुगना किया जाए। वर्तमान मर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण की जगह 25 अंक बोनस के जोडक़र मेरिट सूची तैयार की जाए। अतिथि शिक्षकों के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाए। अतिथि शिक्षक जिस पद पर कार्यरत् है उसे रिक्त ना माना जाए।