सारणी क्षेत्र के प्रवास में आए बेतूल जिला के प्रभारी मंत्री माननीय इंदर सिंह परमार को नगर पालिका मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा।
सारणी। बैतुल जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार जी के प्रथम नगर आगमन पर नगर पालिका नगर पालिका मजदूर संघ सारणी के माध्यम से भव्य स्वागत करते किया गया एवं संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार एवं जिला महामंत्री हरिओम कुशवाह जी ने बताया कि मंत्री जी को जिले के समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया मुख्य मांगे 2007 से वर्तमान तक समस्त दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाए पूर्व के विनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के दिवंगत के पश्चात उनके आश्रितों को मृत्यु दिनांक की वरिष्ठता सूची के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति शासन के स्तर पर प्रदान की जाए शासन की ओर से मिलने वाला जख्मीभत्ता नियमित कर्मचारियों की तरह विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिया जाए धुलाई भत्ता जो वर्तमान में ₹50 मिलता है उसे बड़ा घर ₹200 विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पर भी लागू किया जाए ज्ञापन सौंपने स्थल पर इकाई अध्यक्ष ललित सोना इकाई सचिव निराकार सागर संदीप डोंगरे रामकरण पथ रोड विनोद परिहार कामदेव सोनी सतपाल सोनी श्याम सोनी पंडित डोंगरे देवराज डोंगरे धुर्वा सोनी आदि संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे