नौ हजार दो सौ सीएम राइज स्कूल का होगा प्रदेश में निर्माण – परमार कक्षा पांचवी और आठवीं में होगी बोर्ड परीक्षा

RAKESH SONI

नौ हजार दो सौ सीएम राइज स्कूल का होगा प्रदेश में निर्माण – परमार

कक्षा पांचवी और आठवीं में होगी बोर्ड परीक्षा

प्रभारी मंत्री, जिला अध्यक्ष, सांसद एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया 

सारनी। मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर हो इसे देखते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में नौ हजार दौ सौ स्कूल सीएम राइज के निर्माण की किए जाएंगे जिसकी लागत 31 से 50 करोड़ हो जिससे गरीब से गरीब तबके का विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का कार्य करेगा वर्तमान समय में 350 से अधिक स्कूलों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। शिक्षा का स्तर मध्यप्रदेश में बेहतर हो इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा पांचवी और आठवीं को बोर्ड किया गया है जिससे स्कूलों में विद्यार्थियों के समझने और सीखने की क्षमता बढ़ सके यह उद्गार स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय सारनी नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के पदभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत से गुलामी के पाठ्यक्रम को हटाने का कार्य किया जा रहा है और इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के शिक्षा बोर्ड में शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अब कटोरा लेकर विदेश में जाने वाला भारत नहीं रहा अब भारत के प्रधानमंत्री दूसरे देशों में गीता का संदेश लेकर जाते हैं भारत में परिवर्तन लाने की अब लहर शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि सारनी के विकास में किसी भी तरह की रुपए की कमी नहीं आएगी विद्युत नगरी सारनी संपूर्ण मध्यप्रदेश में बिजली पहुंचाने के मामले में अव्वल रहा है और सारनी का इतिहास भी सुन नहीं रहा है ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार सारनी में किसी भी कीमत में रूपए की कमी उपलब्ध नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश में 6 लाख 50 हजार गुरुकुल हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि 1913 में भारत में शिक्षा का स्तर 90प्रतिशत था भारत और प्रदेश की शिक्षा को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया गया है उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर ही कांग्रेस के खिलाफ में जमकर कहने का कार्य किया है।

आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके 4 वर्ष के कार्यकाल में उनके माध्यम से सात करोड 50 लाख रुपये सुखाढाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का कार्य किया गया इसके अलावा पाथाखेड़ा के वार्डों में बिजली आपूर्ति की समस्या लंबे समय से मुंह बाकर खड़ी थी उस समस्या का निराकरण कराने का कार्य किया गया साथ ही नई खदानें कैसे खुली इसको लेकर प्रयत्न किया गया तवा थ्री खदान जल्दी खुलेगी उसको लेकर 18 करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मछुआरा सहकारी समिति के लोगों के सामने रोजगार के संकट उत्पन्न हो गए थे इसे देखते हुए प्रदेश सरकार के सहयोग से 50 लाख रुपए की लागत से सतपुड़ा जलाशय में फैले जलकुंभी को साफ करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सतपुड़ा जलाशय चाइनीस झालर से मुक्त हो जाएगा उन्होंने कहा कि एनटीपीसी और मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के माध्यम से विद्युत गृह सारनी में नई इकाई स्थापित किए जाने के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया जा चुका है और अप्रैल 2023 में नई इकाई स्थापित किए जाने के लिए निविदा भी निकाल ली जाएगी जुलाई 2023 के बाद सारनी में 660 वाट की नई इकाई की सौगात संपूर्ण क्षेत्र वासियों को मिलेगी जिससे जिससे क्षेत्र में रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम को बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके एवं जिला जनपद अध्यक्ष राजा पवार भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष आदित्य बावला शुक्ला ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री कमलेश सिंह ने व्यक्त किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता पी जो शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, सुधाकर पवार,विशाल बतरा, अतीत पवार, दीपू सलूजा, सलूजा, प्रकाश शिवहरे, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं निर्वाचित पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!