देवोत्थानी एकादशी ,जानते है देवता क्यों सो गए थे जानते है सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से 

RAKESH SONI

देवोत्थानी एकादशी ,जानते है देवता क्यों सो गए थे जानते है सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से 

सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल, कोलकाता 

इंटरनेशनल वास्तु अकादमी सिटी प्रेजिडेंट कोलकाता 

देवोत्थानी एकादशी

(मांगलिक कार्यों की पूर्णता एवं वीर पुत्रों की प्राप्ति के लिए)

कोलकाता। आषाढ़ शुक्ल एकादशी को भगवान् विष्णु विश्राम करने के लिए क्षीर सागर में शेष शय्या चले जाते है और सो जाते हैं, तो शुभ कार्यों की शुरुआत, विवाह, उपनयन, गृहप्रवेश आदि को करना वर्जित हो जाता है। 

भगवान विष्णु क्यों सो जाते है 

शास्त्रों में वर्णित है कि भादों मास की एकादशी को भगवान् विष्णु द्वारा शंखासुर नामक महाबली राक्षस को मारने में बड़ा परिश्रम करना पड़ा था। इसलिए वे विश्राम करने के लिए क्षीर सागर में शेष शय्या पर जाकर सो गए थे। 

भगवान विष्णु कब जागते है 

४ महीने की निद्रा के पश्चात, कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थानी एकादशी के बाद भगवान् जागते हैं। सारे मांगलिक कार्य इसी दिन से आरंभ किए जाते हैं।

इस दिन विशेष क्या करे 

रात्रि जागरण का विशेष लाभ है। रात्रि जागरण के समय भगवान का स्मरण करे, भजन कीर्तन करे।  

घंटा, मृदंग आदि वाद्योंकी माङ्गलिक ध्वनि से भगवान से जागने की प्रार्थना करे। 

मंत्र –

उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पते। 

वाराह त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत् सुप्तं भवेदिदम् ॥ 

उत्तिष्ठोत्तिष्ठ दंष्ट्रोद्धृतवसुन्धरे हिरण्याक्षप्राणघातिन् त्रैलोक्ये मङ्गलं कुरु ॥ 

 अर्थात – उठो, उठो, गोविंदा, ब्रह्मांड के भगवान, नींद छोड़ दो। हे वराह, ब्रह्मांड के भगवान, जब आप सो रहे होते हैं, तो पूरा ब्रह्मांड सो जाता है। हे हिरण्यकक्ष के जीवन के हत्यारे, जिसके नुकीले नुकीले ने पृथ्वी को उठा लिया है, कृपया उठो। कृपया तीनों लोकों पर शुभता प्रदान करें।

इसके बाद भगवान्‌ की आरती करे और पुष्पाञ्जलि अर्पण करे। जिन लोगो ने आज व्रत किया है या एक टाइम फलाहार किया है वे निचे दिए मंत्र को पढ़े। 

मंत्र –

इयं तु द्वादशी देव प्रबोधाय विनिर्मिता । त्वयैव सर्वलोकानां हितार्थं शेषशायिना ॥ इदं व्रतं मया देव कृतं प्रीत्यै तव प्रभो । न्यूनं सम्पूर्णतां यातु त्वत्प्रसादाज्जनार्दन ॥

अर्थात – हे भगवान, यह द्वादशी दिवस जागृति के लिए बनाया गया है। आप अकेले हैं जो सभी दुनिया के कल्याण के लिए झूठ बोलते हैं। हे प्रभु, मैंने आपको प्रसन्न करने के लिए यह व्रत किया है। हे जनार्दन, आपकी कृपा से जो कुछ कम है वह पूर्ण हो।

कब है देवोत्थानी एकादशी

४ नवंबर है देवोत्थानी एकादशी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!