क्षत्रीय पवार समाज की जिला कार्यकारिणी गठित, जिलाध्यक्ष राजू पंवार ने की घोषणा
बैतूल। पंवार समाज की क्षत्रीय पवार समाज के जिला अध्यक्ष राजू पवार ने समाज के संरक्षक एवं वरिष्ठजनों की सहमति से समाज को निरंतर उन्नति, प्रगति देने के उद्देश्य को लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। कार्यकारिणी में पदाधिकारी एवं सदस्य को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज की कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष बाबूराव पवार,श्रीमती पुस्पलता नारायण बारगे, राजेश पवार, देवीराम पवार, राजेश हिगवे,सचिव अशोक देशमुख, स सचिव दीपक पवार,संयुक्त सचिव विनय पवार, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर पवार,सह कोषाध्यक्ष दीनू पवार, महामंत्री राकेश बारंगे,राजकुमार उकड़ले,अंकित कड़वे, मंत्री गोलू पवार, राजेश पाठेकर,मनोज कॉमडी, बबलू देशमुख, दिनेश कसारे, रोहित चिकने,सोशल मीडिया प्रभारीअशोक बारंगे, अशीष पवार,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर पवार, अजय पवार, कार्यकारिणी सदस्य प्यारे महाजन ,श्री राम कड़वे, नत्थू जी कसारे, अमर जी पवार,जगत जी चौधरी,राजा पवार मसाब, अंकित पवार अविनाश डाहरे, देवानंद देशमुख,पिंकू पवार,राजेश पवार,संदीप पटेल,कैलाश चौधरी,विवेक पवार, लोकेश देशमुख,महेश पावर,दीपक पवार,को शामिल किया गया है अन्य रिक्त पदों पर भी पदाधिकारियों की जल्द घोषणा करने की तैयारीकी जा रही है। जिलाध्यक्ष राजू पंवार ने कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान कर आशा व्यक्त की है कि , अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन कर समाज की उन्नति के लिए कार्य करें