मिस बैतुल सीजन -2 का मेगा ऑडिशन बैतुल में 30 अक्टूबर रविवार को होगा। 

RAKESH SONI

मिस बैतुल सीजन -2 का मेगा ऑडिशन बैतुल में 30 अक्टूबर रविवार को होगा। 

बैतुल । जिले की बेटियों के लिए एक सुनहरा अवसर ,जहा उन्हें मॉडलिंग में आगे कैसे अपना कैरियर बनाये, अपना कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाएं ,स्टेज फियर दूर करे,अपने आप को ग्रूम कैसे करे और अपने सपनों की उड़ान सही दिशा में कैसे भरे ये सब सीखाया जाता हैं और उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है अपने सपनो को पूरा करने के लिये ओर हमारे जिले का नाम रोशन करने के लिए ।

आज ही रजिस्टर करें मिस बैतुल (सीजन-2) के लिए ओर अपनी एक अलग पहचान बनाये मिस बैतुल के माध्यम से।आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए वी कॉमरेड टीम ने ब्यूटी पीजेंट मिस बेतुल की नींव रखी, जिसका उद्देश्य बेटियों को मजबूत बनाना एवं प्रतिभा को निखारना है । विगत आठ वर्षों से लाड़ो फॉउंडेसन बैतुल भी गाँव शहर से लेकर राज्यो तक अपनी अलख बेटियों के नाम पर घर की पहचान बनाने के लिए नीव रख चुके है । 

लाड़ो फॉउंडेसन और मिस बेतुल टीम ने मिलकर जितनी भी बेटियां मिस बेतुल सीजन 1 के फाइनल में शामिल हुई थी सभी के घर अब उनकी बेटियों के नाम से जाने जाएंगे लगभग सीजन-1 में बैतुल जिले के अलग अलग ब्लॉक आठनेर, मुलताई,भैंसदेही,सारणी, शाहपुर, चिचोली, आमला और बैतुल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से कई बेटिया शामिल हुई थी।

लाड़ो फॉउंडेसन के संस्थापक अनिल यादव और मिस बेतुल टीम से मिस इनक्रेडिबल इंडिया और मिस एम.पी. रह चुकी मिस दुर्गा पांसे द्वारा बैतुल से इस अभियान की शुरुआत कर दी है-जिसमे सीजन 1 की विजेता नीतू दौन्दे , शिवानी पाल मिस कॉन्फिडेंट 2021,सावित्री कासदे फाइनलिस्ट, वर्षा यादव फाइनलिस्ट के घरों में नेम प्लेट लग चुकी है एवं शेष बचि हुई बेटियो के गाँव और शहरो में भी लगाने का उद्देश्य है 

साथ ही दुर्गा पांसे ने बताया कि ब्यूटी पीजेंट मिस बेतुल 2022 (सीजन -2) मेरी उड़ान मेरी पहचान के रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है जिसका मेगा ऑडिशन बैतुल में 30 अक्टूबर दिन रविवार को होना है* ।जो बेटियां इच्छुक हो वेबसाइट www.missbetul.ieaws.org.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकती है। या अन्य जानकारी के लिए मिस बैतुल के ऑफिसियल नम्बर 9424090306 पर कॉल कर सकती है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!