लाडली लक्ष्मीयो का भव्य स्वागत अनिल के प्रयासो से बढ़ रही जागरूकता।
बैतूल। बेटी के नाम से घर की पहचान अभियान के माध्यम से नेम प्लेट लगाने के साथ-साथ लाडली लक्ष्मी बेटियों का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची सोनाहिल कॉलोनी पहुंचकर पिताश्री खामदेव कनाठे की धर्मपत्नी बेबी कनाठे ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से बैंड बाजों की धुन और फूलों की वर्षा कर लाडो बेटी का प्रथम गृह प्रवेश कराया गया इस मौके पर उपस्थित मुखिया श्री गणेश गारवे जी,श्रीमती राधिका गारवे,श्री नामदेव गारवे,श्रीमती रानू गारवें, श्रीमती वंदना ठाकरे, लाडो फाउंडेशन टीम के प्रकाश गारवे,शिवानी,हर्षिता ठाकरे और साथ ही लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची चंद्रशेखर वार्ड अग्निहोत्री कॉलोनी जहाँ योगेश साहू कि धर्मपत्नी पूजा साहू ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से बैंडों की धुन पर फूलों की वर्षा कर लाडो का प्रथम गृह प्रवेश कराया इस अवसर पर उपस्थित परिजन दादा श्री चेनलाल साहू दादी श्रीमती कुसुम साहू, बड़े पापा रविंद्र साहू मम्मी श्रीमती पिंकी साहू, श्री नीरज साहू श्रीमती अर्पिता साहू एवं छोटी बहन तनिष्का साहू मौजूद रहे सभी ने अनिल के प्रयासों की प्रशंसा की इस मौके पर परिजनों के साथ साथ लाडो फाउंडेशन के सदस्य आयुष यादव भी मौजूद रहे