सांसद ने किया 66वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर ने खिलाडिय़ों को नियमों का पालन कर खेल भावना से खेलने की दिलाई शपथ

RAKESH SONI

सांसद ने किया 66वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

कलेक्टर ने खिलाडिय़ों को नियमों का पालन कर खेल भावना से खेलने की दिलाई शपथ

दस संभागों के लगभग 400 खिलाड़ी ले रहे हैं प्रतियोगिता में भाग

बैतुल। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत 66वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को जिले के मेजर ध्यानचंद हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री डीडी उइके थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पूर्व विधायक श्री अलकेश आर्य सहित हॉकी संघ के पदाधिकारी एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी मौजूद थे। महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष विधिवत् दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में भाग ले रहे खिलाड़ी खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अनुशासन का पालन करें एवं बेहतर खेलकर अपने संभाग एवं जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने अपेक्षा की कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी पूरे मनोयोग से अपनी खेल प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, ताकि उनके संभाग एवं जिले का नाम विजेता पटल पर आ सके।

शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के नियम-निर्देशों का प्रतिबद्धता से पालन करने एवं खेल भावना से अपनी सर्वोपरि प्रतिभा का प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के शुभारंभ के पश्चात अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर प्रतियोगिता की शुरुआती दौर में भाग ले रहीं नर्मदापुरम एवं सागर संभाग की टीम के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व दसों संभाग की टीमों के खिलाडिय़ों ने मार्च-पास्ट किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में हॉकी संघ मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री अरूण सिंह किलेदार, राज्य स्तर से प्रतियोगिता के पर्यवेक्षण के लिए आए पर्यवेक्षक श्री अनिल निकम एवं श्रीमती वंदना रघुवंशी, बैतूल हॉकी संघ के अध्यक्ष श्री अक्षय वर्मा एवं सचिव श्री जगेन्द्र तोमर, हॉकी खिलाड़ी, डीपीसी श्री सुबोध शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री पूजा कुरील सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक स्थानीय मेजर ध्यानचंद हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय हॉकी (19 वर्ष बालक-बालिका) प्रतियोगिता में 10 संभागों (नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग) के लगभग 400 हॉकी खिलाड़ी छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!