कामधेनु दीपावली में गौ दीपक भेंट कर रहा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
बैतूल। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा दीपावली के उपहार के रूप में गोमय दीपक भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को भेंट किया गया इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सह संयोजक शारिक खान, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक असलम काजी,जिला संयोजक नूर पाशा खान,शकील खान, शेख आसिफ,जावेद खान उपस्थित थे। जिला संयोजक नूर खान ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा दीपावली को कामधेनु दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है,इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता देश भर के अपने सनातनी मित्रों को गोबर से बने दीपक उपहार में दे रहे है जिससे गोसेवा भी हो और साम्प्रदायिक सद्भावना भी विकसित हो।
एमआरएम के शारिक खान ने बताया की एम.आर.एम के संरक्षक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में चलने वाले इस आंदोलन में “कामधेनु दीपावली” का सुझाव कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.वल्लभ भाई कथीरिया जी ने दिया था जिसको लेकर देश भर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कामधेनु दीपावली बना रहा है