जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने ग्राम सरई में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया।
बैतुल। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शनिवार को सतना जिले में राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम् कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश के 4.51 लाख हितग्राहियों को वर्चुअली गृह प्रवेश करवाया गया। सतना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ग्राम सरई में आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री पंवार द्वारा ग्राम सरई में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण का जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पंवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने अवलोकन किया।