ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन। 

RAKESH SONI

ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन। 

 

सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल, शोभापुर कालोनी,जिला बैतूल म.प्र. द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल एवं नगर पालिका परिषद सारनी जिला बैतूल के सहयोग से दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत 330 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेड में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षित किया गया। संस्था द्वारा कंस्ट्रक्शन सेक्टर स्कील काउन्सिल के असिसटेंट मेंशन ट्रेड में 60, बार बेंडिंग एवं स्टील फिक्शर ट्रेड में 60, एग्रीकल्चर सेक्टर स्कील काउन्सिल के गार्डनर कम नर्सरी नाइजर ट्रेड के 60 प्रशिक्षणार्थी एवं ऑटोमोटिव सेक्टर स्कील काउन्सिल के चौफर (ड्राइवर) ट्रेड में 150 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।

 

 प्रशिक्षण उपरांत इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु संस्था द्वारा आज दिनांक 21.10.2022 को सामुदायिक भवन शोभापुर कालोनी जिला बैतूल म.प्र. में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त अन्य बालक/बालिका जो रोजगार के ईच्छुक है, उन्हें भी अपने दस्तावेज (मुल दस्तावेज एवं छायाप्रति) के साथ रोजगार मेले में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया था। रोजगार मेले का उद्घाटन नगर पालिका परिषद सारनी के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष माननीय किशोर बरदे जी एवं उपाध्यक्ष माननीय श्री जगदीश पवार जी के करकमलों द्वारा किया गया।

 संस्था द्वारा रोजगार मेले के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न रोजगार प्रदान करने वाली एजेंसियों, कम्पनीयों, ठेकेदारों आदि को आमंत्रित किया गया था। जिसमें मुख्यतः अग्रवाल सिमेंट फेब्रिकेटिंग इंडस्ट्रीज अहमदाबाद गुजरात, डब्ल्यू.सी.एल. एवं एम.पी.बी. तथा नगर पालिका परिषद सारनी के ठेकेदारों (सतनाम कान्ट्रेक्टर पाथाखेड़ा, मेसर्स दिलीप झोड़ सिविल कांट्रेक्टर) तथा हाइवे ट्रिट हॉटल काशी इन्न व अन्य कम्पनियों ने रोजगार प्रदान करने हेतु अपने-अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थिति प्रदान कर प्रतिभागियों से सम्पर्क स्थापित किया।

 उक्त मेले में अतिथियों के रुप में माननीय किशोर बरदे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी, माननीय जगदीश पवांर उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी, श्री के.के. भावसार एनयूएलएम शाखा नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद सारनी, श्री दशरथ सिंह जाट पार्षद वार्ड नं. 36 बगड़ोना, श्री अखलेश चौहान एनयूएलएम सीटी मिशन मैनेजर बैतूल, सुश्री निधी मरावी एनयूएलएम सीटी मिशन मैनेजर सारनी, श्री मनोज परते एनयूएलएम सीटी मिशन मैनेजर सारनी, श्री रंजय सिंहा जनरल मैनेजर ऑपरेशन डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा, श्री जितेन्द्र प्रसाद एरिया पर्सनल मैनेजर डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा, श्री चन्द्रबली धाकडे ब्लाक मैनेजर एसआरएलएम घोडाडोंगरी, श्री बलवीर वर्मा मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बगडोना, श्री अशोक पवार मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सारनी व श्री दीपक चौधरी भारतीय स्टैट बैंक शोभापुर आदि उपलब्ध रहें। श्री रंजय सिंहा जनरल मैनेजर ऑपरेशन डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा द्वारा गार्डनर कम नर्सरी नाइसर प्रशिक्षण प्राप्त 8 से 10 महिला प्रशिक्षणार्थियों को डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के माध्यम से संचालित नर्सरियों में रोजगार प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष महोदयजी द्वारा महिला ड्रायवरों को नगर पालिका क्षेत्र में चलने वाली कचरा गाड़ियों पर नियुक्त करने हेतु प्रक्रिया संचालित करने हेतु आश्वासन प्रदान किया गया। यूनियन बैंक के माध्यम से श्रीमती स्मिता धोटे को पति की मृत्यू उपरांत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बैंक में प्रतिवर्ष कटने वाले 12 रुपये का लाभ प्रदान करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा 2 लाख रुपये का चैक प्रदान किया गया। उक्त रोजगार मेले में लगभग 500 प्रतिभागी उपस्थित रहे जिसमें से 150 प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।कार्यक्रम उपरांत संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। उक्त कार्यक्रम हेतु श्री लीलाधर गडेकर एवं श्रीमती शबनम शेख द्वारा मंच संचालन किया गया साथ ही संस्था के समस्त कार्यकताओं श्रीमती नंदा सोनी कोषाध्यक्ष एवं श्री रंजीत दूर्गे, राजकुमार, ज्योति बागडे, सुनिल, उमेश, कविता, मनाली, प्रहलाद, अनोज, मालती, प्रियंका, अविनाश, पारुल, राजेश, निरज, योगेश, मनीषा, रजनी, रवि, रोशनी आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!