ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल, शोभापुर कालोनी, जिला बैतूल म.प्र. द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल एवं नगर पालिका परिषद सारनी जिला बैतूल के सहयोग से दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत 330 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेड में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षित किया गया। संस्था द्वारा कंस्ट्रक्शन सेक्टर स्कील काउन्सिल के असिसटेंट मेंशन ट्रेड में 60, बार बेंडिंग एवं स्टील फिक्शर ट्रेड में 60, एग्रीकल्चर सेक्टर स्कील काउन्सिल के गार्डनर कम नर्सरी नाइजर ट्रेड के 60 प्रशिक्षणार्थी एवं ऑटोमोटिव सेक्टर स्कील काउन्सिल के चौफर (ड्राइवर) ट्रेड में 150 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण उपरांत इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु संस्था द्वारा दिनांक 21-10-2022 को सामुदायिक भवन शोभापुर कालोनी जिला बैतूल म-प्र. में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त अन्य बालक/बालिका जो रोजगार के ईच्छुक है, वे भी अपने दस्तावेज (मुल दस्तावेज एवं छायाप्रति) के साथ भाग ले सकते है। रोजगार मेले का उद्घाटन नगर पालिका परिषद सारनी के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया जावेगा।
संस्था द्वारा रोजगार मेले के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न रोजगार प्रदान करने वाली एजेंसियों, कम्पनीयों, ठेकेदारों आदि को आमंत्रित किया गया है। जिसमें मुख्यतः वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी म.प्र., अग्रवाल सिमेंट फेब्रिकेटिंग इंडस्ट्रीज अहमदाबाद गुजरात, डब्ल्यू.सी.एल. एवं एम.पी.बी. तथा नगर पालिका परिषद सारनी के ठेकेदारों तथा अन्य कम्पनियों को रोजगार प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया गया है। उक्त मेले में जिलाधीश महोदय बैतूल एवं आजीविका मिशन बैतूल के माध्यम से तथा विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारियों के माध्यम से भी विभिन्न बाहरी कम्पनियों को रोजगार प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि हमारे क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।