ठेका मजदूर संघ सारणी ने पत्र लिखकर की बोनस की मांग
सारणी। मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर मजदूरों के हित में बोनस की मांग जो साल भर मजदूर काम करता है वह दिवाली पर बोनस का हकदार होता है अभी तक यहां पर सभी ठेकेदार को बोनस देना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं था अब ठेका मजदूर संघ के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने की है मांग सभी मजदूरों को बोनस मिलना चाहिए अपने हक के मुताबिक अगर इस बार बोनस नहीं मिलती है तो शीघ्र ही आंदोलन होगा कुछ ठेकेदार बोनस देने के बाद कुछ दिन बाद मैं दूर से पैसे वापस मांग लेते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए पूर्व में ऐसा ही हुआ था की अकाउंट में वोट डालने के बाद पैसे मजदूरों से वापस ले लिए गए थे मजदूर मजबूर होकर देना पड़ा और कुछ ठेकेदार रेट अभी भी 250 ही दे रहे हैं वह भी मांग की है की सभी मजदूर को सही रेट मिले और दिवाली में बोनस मिले मुख्य अभियंता से मांग की है