भारतीय सेना की साइकिल रैली पहुंची बैतूल सेना के अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के संबंध में दी जानकारी

RAKESH SONI

भारतीय सेना की साइकिल रैली पहुंची बैतूल

सेना के अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के संबंध में दी जानकारी

बैतुल। भारतीय सेना की 102 इंजीनियर रेजीमेंट की साइकिल रैली का नगर में सुबह 10.30 बजे आगमन हुआ। साइकिल रैली का स्वागत पूर्व सैनिकों ने मिलानपुर टोल प्लाजा पर करके वहां से गाइड के रूप में बुलेट से पायलेटिंग के रूप में नगर में प्रवेश करवाया। इस दौरान तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा सहित पूर्व सैनिकों एवं बालाजीपुरम मंदिर ट्रस्टी द्वारा रैली का स्वागत किया गया। इसके रैली बालाजीपुरम से महाराजा गैरेज, बडोरा चौक, गेंदा चौक, दीपक शहीद चौक, कारगिल चौक, एसपी ऑफिस चौक, कॉलेज चौक होते हुए दोपहर 12 बजे जेएच कॉलेज पहुंची।

रैली में उपस्थित सेना के अधिकारी द्वारा सेना की भर्ती अग्निवीर संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही युवाओं को सेना की भर्ती के दौरान होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जयवंती सभागृह में आर्मी से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा सहित जेएच कॉलेज के प्राचार्य श्री राकेश तिवारी, प्राध्यापकगण, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स एवं सेना की तैयारी कर रहे युवा मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!