उज्जैन में हुई मोनू वर्मा की मौत, मर्डर की आशंका।

RAKESH SONI

उज्जैन में हुई मोनू वर्मा की मौत, मर्डर की आशंका।

बैतूल। बैतूल शहर के मुर्गी चौक निवासी मोनू वर्मा की उज्जैन में एक थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मौत होना बताया गया है जानकारी के अनुसार मोनू वर्मा विगत कई महीनों से उज्जैन के कंपनी और हॉस्पिटल में गैस सप्लाई व ए सी सुधारने का काम करता था ,संदिग्ध परिस्थितियों में मोनू का शव झाड़ियों में पड़ा दिखाई देने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी मोके पर पुलिस ने पहुचकर जांच शरू की और अज्ञात शव शिनाख्ती के लिए कई थानों को सूचित किया गया जिले की मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया के संज्ञान में आते ही तापतिष में जिले की पुलिस टीम जुट गई ,वही जांच में मृतक मोनू वर्मा की शिनाख्ती पाई गई , बताया जा रहा है कि मृतक मोनू वर्मा कोठीबाजार के पुराने मटन मार्किट के पास में निवासरत थे वह रोजगार की तलाश में उज्जैन नगर गए थे । फिलहाल मृतक के परिजनों को उज्जैन पुलिस ने शव प्रप्ति के लिए बुलवाया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!