धार जिले के मनावर तहसील में हुआ नर्मदा पुरम जोन में पकड़े गए 19 क्विंटल गांजे का नष्ठिकरण
धार। नर्मदा पुरम जोन के मादक पदार्थ का नष्टीकरण करने हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा टीम गठित की गई थी जिसमें श्रीमती दीपिका सूरी पुलिस महानिरीक्षक नर्मदा पुरम की अध्यक्षता में उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदा पुरम जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद गुरु करण सिंह, पुलिस अधीक्षक बेतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत लाल मीणा की उपस्थिति में धार जिले के मनावर तहसील की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में 19 क्विंटल गांजा नष्टीकरण किया गया
उपरोक्त मादक पदार्थ
वर्ष 2006 के पूर्व के अपराधों में नर्मदा पुरम जोन के जिले नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, रायसेन में पकड़ाया गया था
Advertisements
Advertisements