लाडो का प्रथम गृह प्रवेश अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दुनिया में असली दौलत उसने पाई है  जिसके घर लक्ष्मी स्वरूप बेटी आई है :- अनिल यादव। 

RAKESH SONI

लाडो का प्रथम गृह प्रवेश अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस परदुनिया में असली दौलत उसने पाई है जिसके घर लक्ष्मी स्वरूप बेटी आई है :- अनिल यादव। 

बैतुल्। आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर भोपाल निवासी नरेंद्र सिंह राठौर की पत्नी श्रीमती नीलम राठौर ने सुंदर कन्या को जन्म दिया था जिसका आज बैतूल ओम रेसीडेंसी कॉलोनी निवासी नाना विनोद राठौर नानी श्रीमती मालती देवी राठौर एवं लाडो फाउंडेशन टीम ने बेटी का प्रथम ग्रह प्रवेश धूमधाम से फूलों की वर्षा कर किया गया इस अवसर पर मामा अमन राठौर मामी श्वेता राठौर ने आरती उतारकर स्वागत किया परिजन खुश नजर आए सभी ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की श्री यादव ने कहा हमारे समाज मे बेटियों की उनकी कोई व्यक्तिगत पहचान नही होती। पिता,या भाई के नाम से पहचाना जाता है। इसलिए लाडो फाउंडेशन बेटियो के सम्मान की रक्षा के लिए *घर की पहचान बेटियो से* हो अभियान चला रहा है। ये विचार बेटी बचाओ आंदोलन से जुड़े अनिल नारायण यादव ने व्यक्त किये। राठौर परिवार ने लाडो फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की इस मौके पर मामा हैप्पी राठौर एवं कॉलोनी वासी मौजूद रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!