बैतूल कबड्डी टीम ने उज्जैन,रतलाम और ग्वालियर को हराया।

बैतूल। मध्य प्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अंतर जिला जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खातेगांव जिला देवास में आयोजित की जा रही है जिसमें बैतूल जिला कबड्डी संघ के सचिव नितेश राजपूत ने बताया की खातेगांव में आयोजित अंतर जिला कब्बडी प्रतियोगिता में बैतूल कब्बडी टीम ने की शानदार जीत हासिल करते हुए अपने पहले मैच में
उज्जैन को 39-25 से,दूसरे मैच में रतलाम को एक तरफा मुकाबले में 27-10 से और ग्वालियर को 32-8 से हराकर विजय हासिल की है प्रतियोगिया मे म. प्र की 60 टीमों ने भाग लिया है आगे के मुकाबले और कठिन होने लेकिन बैतूल की टीम भी अपने पुरे दम खम के साथ मैदान में उतरेंगी
इस अवसर पर पूर्व खिलाडी हेमन्त दुबे,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष पूर्व खिलाडी शारिक खान,खेल समन्वयक राधेलाल बनखेड़े, रामू शुक्ला एवं खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements