स्वर्गवासी पिता कि स्मृति में उनके जन्मदिवस पर वृद्ध आश्रम सारणी में खीर का प्रसाद एवं खाद्य सामग्री की भेंट।
सारणी। कल सारणी में शरद पूर्णिमा के दिन स्वर्गवासी पिता दीनदयाल मालवीय के जन्मदिवस पर उनको याद कर पुत्र लोकेश मालवीय एवं बहु श्रुति मालवीय, द्वारा वृद्धा आश्रम सारणी में खीर का प्रसाद एवं खाद्य सामग्री भेंट कर स्वर्गवासी पिता को याद किया। इसमें कुलदीप साहु एवं धर्मेंद्र छोटे जी का सहयोग रहा। तथा छोटे पुत्र रूपेश मालवीय निवासी भोपाल इन्होंने द्वारा भोपाल में गरीबों परिवार के बीच पहुंचकर को खाद्य सामग्री वितरित की गई। एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
Advertisements
Advertisements