श्री शिव शंभू उत्सव समिति पाटाखेड़ा में विराजे शिव परिवार।
सारनी। वार्ड क्रमांक 2 पाटाखेडा में शिव परिवार की अदभुद प्रतिमा आर्कषण का केन्द्र बनी हुई है, शिव परिवार की प्रतिमा को देखने के लिए सारणी एवं आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं, समिति के सदस्यों ने बताया कि शिव परिवार में नंदी जी रथ को खींच रहे हैं तथा गणेश जी एवं कार्तिक जी रथ को चला रहे हैं रथ पर माता पार्वती और शंकर जी बैठे हुवे है यह प्रतीमा सारनी के अजय प्रजापति द्वारा बनाई गई है जिन्होंने मूर्ति को इतना भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी देखा जाय तो अजय प्रजापति उम्र में बहुत छोटे हैं
लेकिन उनके द्वारा विषेश रूप से मूर्ति को तैयार किया गया है। समिति के सदस्यो ने भी मूर्तिकार अजय प्रजापति की प्रशंसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है शाम की आरती में अजय प्रजापति को निमंत्रण देकर समिती के सदस्यो ने उन्हें सम्मानित भी किया है। शिव परिवार की प्रतिमा देखने के लिऐ अंकित विश्वकर्मा, अतुल मालवीय, अंकुर, सैलेश, अमन, एवं सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को पहुंचने का आह्वान किया है ।