बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा ग्राम टिगरिया
बैतूल। आज नवदुर्गा पर्व के अवसर पर लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ग्राम टिगरिया जहां माता रानी के पंडाल में गांव की बेटियों का पूजन किया और साथ ही उपस्थित महिलाओ का भी पूजन किया गया उसके बाद उपस्थित बेटियों के नाम की नेम प्लेट भेंट की गई इस मौके पर बेटियां एवं ग्रामीण बहुत खुश नजर आए दरअसल हमारे समाज मे बेटियों की उनकी कोई व्यक्तिगत पहचान नही होती। पिता,भाई के नाम से पहचाना जाता है। इसलिए लाडो फाउंडेशन बेटियो के सम्मान की रक्षा के लिए *घर की पहचान बेटियो से* अभियान चला रहा है। ये विचार बेटी बचाओ आंदोलन से जुड़े अनिल नारायण यादव ने व्यक्त किये। ग्राम ठिकरिया के श्रीमान मुन्ना लाल जी यादव एवं ग्रामीणों ने लाडो फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की इस मौके पर श्री विष्णु जी,धनराज गंगारे, हरिराम यादव,जगन्नाथ बर्डे वीरेंद्र परते,धनराज देशमुख,अर्जुन पवार, कैलाश देशमुख,कृष्णा परते, सुरेश यादव, वासुदेव यादव,देवीराम अमन सरले,ललित भूसारे एवं लाडो फाउंडेशन के सदस्य प्रकाश गारवें,नीलेश साहू,आयुष यादव उपस्थित रहे