नवांकुर संस्थाओं ने सीखी सामाजिक अंकेक्षण की बारीकी

RAKESH SONI

 

नवांकुर संस्थाओं ने सीखी सामाजिक अंकेक्षण की बारीकी

बैतुल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं की दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जन अभियान समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, संभाग समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी एवं जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।  

प्रशिक्षण में श्री नागर द्वारा व्यक्तिगत विकास एवं सामुदायिक सहभागिता पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला पंचायत से वरिष्ठ लेखा अधिकारी एवं प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो द्वारा सामाजिक अंकेक्षण एवं समाजसेवी श्री नरेंद्र सोनी द्वारा नेतृत्व विकास पर नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद में सभी विकासखंडों के समन्वयक एवं जन अभियान परिषद के समस्त कर्मचारी एवं नवांकुर स्वयं सेवी संगठन के 70 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!