ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा उज्जैन में शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम उज्जैन के सहयोग से 50 महिलाओं को 4 माह का निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा उज्जैन में शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम उज्जैन के सहयोग से 50 महिलाओं को 4 माह का निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान 50 महिलाओं को निशुल्क कार ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया जिसकी एग्जाम दिनांक 19 एवं 20 सितंबर 2021 को हुई ड्राइविंग प्रशिक्षण का मूल्यांकन श्री रतन विश्वास आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसलर कोलकाता द्वारा किया गया पात्र सभी प्रशिक्षणार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड का अवलोकन किया गया l
सभी महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया ! इसमें नगर निगम सीएमएम श्री उपेंद्र सर भी प्रत्येक प्रशिक्षु से मिले एवं उनसे ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली! सभी महिलाओं ने बड़े आत्मविश्वास के साथ गाड़ी चलाई और गाड़ी के बारे में जानकारी दी !इस अवसर पर संस्था डायरेक्टर श्री नरवरिया प्रोग्राम मैनेजर रीता नरवरिया, तरुण चौरसिया शुभम नरवरिया, काउंसलर शाहीन शेख, यामिनी तिवारी एवम् ट्रेनर सीएल खत्री उपस्थित रहे