देर रात शुरू हुआ गुंडा बदमाश सघन चेकिंग अभियान।

RAKESH SONI

देर रात शुरू हुआ गुंडा बदमाश सघन चेकिंग अभियान।

बैतुल। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में चलाए जा रहे गुंडा बदमाश अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों के गुंडा बदमाशों की सतत निगरानी रखने एवं उन्हें दोबारा अपराध ना करने के लिए हिदायत देने के निर्देश जारी किए, जिनके पालन में कल देर रात्रि थाना मुलताई थाना भैंसदेही थाना बोरदेही थाना चिचोली थाना रानीपुर के साथ साथ सभी अन्य थानों के गुंडों बदमाशों की चेकिंग की, जिसमें थाना सारणी के निगरानी बदमाश मनोज उर्फ आशीष प्रजापति, प्रकाश चौकी कर एवं गुंडा राकेश बारंगे, टुन्नू उर्फ योगेश कैथवास, संदीप l थाना रानीपुर से गुंडा चब्बू उर्फ निमेंश प्रजापति उम्र 32 साल, थाना भेज दे इसे श्री राम पिता पंढरी, करीम उर्फ करीमुद्दीन पिता जहर उद्दीन, सत्या उर्फ सत्यनारायण, प्रवीण पिता बाबूलाल, थाना मुलताई द्वारा अंगद पिता बुधराम गोली उम्र 50 साल निवासी हथनोरा लक्ष्मण पिता जनक यादव एवं अभिराम पिता गंगा चरण यादव को चेक किया एवं हिदायत दी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त ना रहे, विदित है जिले में नगर पालिका के नगरी चुनाव सारणी , चिचोली एवं आठनेर में कुल 105 बूथों में आयोजित होना है चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधि ना हो निष्पक्ष चुनाव रहे इसके संबंध में लगातार इसी तरीके से गुंडा बदमाशों की चेकिंग की जावेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!